एम डी न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र आगरा मंडल प्रभारी
ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा एम डी न्यूज़रिपोर्टर जितेंद्र आगरा मंडल प्रभारीपुलिस कमिश्नर, आगरा के निर्देशन में आगरा पुलिस द्वारा जाति संबंधी स्लोगन/स्टीकर, काली फिल्म,स्टंटबाजी एवं हूटर लगे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 27.09.2025 को चलाए गए अभियान के अंतर्गत कुल 358 वाहनों के चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें जाति संबंधी स्लोगन/स्टीकर वाले 339, स्टंटबाजी के 12 तथा काली फिल्म से संबंधित 07 चालान सम्मिलित हैं। यह कार्यवाही दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया सभी प्रकार के वाहनों पर की गई।आगरा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों पर कोई भी काली फिल्म अथवा आपत्तिजनक/जातिगत शब्द/संदेश न लिखवाएं और कानून का पालन करें।

