रिपोर्टर
अवनी महेश्वरी
सहसवान
सहसवान (बदायूं) सहसवान उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सहसवान का कर्ज अदा न करने पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा बकायेदारों की भूमि कुर्क कर ली गई।

बैंक एवं तहसील प्रशासन कि इस कार्रवाई के बाद अन्य बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया। शाखा प्रबंधक ने बताया इन लोगों के पास तमाम बार नोटिस भेजा गया ।बैंक कर्मियों द्वारा अन्य प्रयास भी किए गए नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कागजी खाना पूर्ति के बाद शुक्रवार को दलबल सहित बैंक कर्मियों के साथ ग्राम जरारा के मदनलाल एवं धूम सिंह बड़े बकायेदारों की भूमि पर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की गई बाकीदारो के खेतों में लाल झंडी के साथ ही बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक गौरव बघेल सहायक क्षेत्राधिकार कृष्ण मुरारी रिकवरी एजेंट मिहि लाल यादव बैंक मित्र राजेश कश्यप सुनील कुमार एवं दरियाय सिंह मौजूद रहे।
