कुंवरगांव शक्तिपीठ पर नवमी के अवसर पर हुआ भव्य यज्ञ।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं ,कुंवरगांव स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कुंवरगांव में नवमी के पावन अवसर पर एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और सभी ने आहुति डालकर माता रानी से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की प्रार्थना की।

यज्ञ का संचालन पुजारिन सपना शर्मा के निर्देशन में विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान सिंह, सुरेश वार्ष्णेय, शेष माहेश्वरी, शेर सिंह, प्रिंस, रमेश गुप्ता, हीरा कली, रजनी गुप्ता, बेबी गुप्ता, बुद्ध सेन साहू सहित अनेक श्रद्धालु परिवारों ने भाग लिया।
यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को आपसी भाईचारे व सद्भावना की सीख देते हैं। अंत में सामूहिक भजन-कीर्तन के साथ यज्ञ सम्पन्न हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।
