शोएब की रिपोर्ट चन्दौली
इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय ने द्वारा गरीब एवं बेसहारा को किया गया कपड़ा वितरण
**चन्दौली:जिला मे इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय के द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगो के लिए लगातार सेवा चला रहा है।आज दिनांक 1/10/2025 को सभी सदस्यों के सहमति से 2 अक्टूबर का जन बाज़ार का कार्यक्रम आज 1 अक्टूबर को किया गया। कल कुछ सदस्यों की व्यस्त होने के कारण वश आज करने का निर्णय लिया गया। इंडियन रोटी बैंक ने आज 2 अक्टूबर अवसर पर गरीब एवं बेसहारा लोगो को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपड़ा वितरण किया। टीम ने करीब 105 लोगो को कपड़ा वितरण किया गया। इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम की छोटी सी कोशिश धन्यवाद **
शोएब खान -जिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
*शहला शाहाब – महिला कोऑर्डिनेटर चंदौली
इस नेक कार्य को करते समय साथ रहे
शोएब खान, फरमान अहमद, शिबू, मोहम्मद हुसैन, तंजील जजबी, मोहम्मद हमज़ा, आरिज अली
टीम के सदस्यों के की सूची
डॉ हुजैफा, मोहसिन, डॉ गुंजन गौरव, मो.तैय्यब, शाकिब, फैयाज़ अंसारी, ज़कि अहमद, शम्मी, सोनू, गुड्डू, शिबू सुहेब, फरमान अहमद, आशिफ हुसैन, शफ़कत अबरार, नरगिस, सीबू, रेहान, असकिन, अमित कुमार, शुभम, आशीष, टिंकू शर्मा, मोहम्मद, सुहेब अहमद, जैद, आशुतोष, नूर मोहम्मद, सरफ़राज़,बाबू अहमद, कैफ,

