, बच्चों की भिक्षवृत्ति, बाल श्रम और मानव तस्करी रोकने के लिए स्पेशल अभियान चलेगाMD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगरजनपद मुजफ्फरनगर में नाबालिग बच्चों द्वारा बाल श्रम भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी रोकने के लिए एसपी क्राइम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक कर थानों पर नाबालिग से संबंधित प्रकरणो में वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्गत एसओपी के अनुपालन के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।मंगलवार को एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारियों, थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की पुलिस और थानों पर तैनात विशेष किशोर पुलिस इकाई के साथ गोष्ठी का आयोजन कर थानों पर चल रहे नाबालिगों से संबंधित प्रकरणो में वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्गत एसओपी के अनुपालन समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम द्वारा थानों पर नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही बालश्रम, भिक्षावृति, कोटपा एक्ट, मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट तथा जेजे एक्ट के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी के दौरान सीडब्लूसी अध्यक्ष रेनू पवार, एपीओ नितिन कुमार, विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक, थाना एएचटी यूनिट के प्रभारी निरीक्षक, स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के थानों से आए अधिकारी एवं, सभी थानों पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे

