जिला प्रशासन ने जारी किए फोन नंबरबरेली में हुए बवाल के बाद से शहर भ में दशहरा और जुमा को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने फोन नंबर भी जारी किए हैं। बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। दशहरा और इसके बाद जुमा की नवाज होने के कारण शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को चार अक्तूबर तक रोक लिया गया है। करीब आठ हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी जिले में तैनात हैं।विजय दशहरा पर लगने वाले मेलों में भीड़ देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों व आबादी में सुरक्षा बढ़ाई दी है,इन जगह ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन ने शहर के हालात के ध्यान में रखते फोन नंबर जारी किए हैं। अपर जिला नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने बताया कि जनपद बरेली में आगामी त्योहारों व शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो फोन नंबर 0581-2422202 व 0581-2428188 पर जानकारी दी जा सकती है।

रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed