Crime reporterसुजीत कुमार कानपुर नगरडॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित Sunday Cricket League (SCL) का आगाज़ आज बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय ने अपने कर-कमलों से किया। महोदय ने खिलाड़ियों और उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। ऐसे आयोजन युवाओं को अपने हुनर को निखारने और बड़े मुकाम तक पहुँचने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। मैदान की यह ऊर्जा और जोश ही उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। कार्यक्रम के खास पलों में से एक तब रहा, जब डीसीपी सेंट्रल स्वयं मैदान पर उतरे और बल्ला थामकर कुछ शानदार शॉट्स खेले, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश कई गुना बढ़ गया। यह शानदार क्रिकेट लीग न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को एक मज़बूत मंच देगी बल्कि आने वाले समय में कानपुर के क्रिकेटिंग कल्चर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प भी जगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed