बाराबंकी: जिले की तहसील क्षेत्र रामनगर में शारदीय नवरात्रि के दशहरा के पावन अवसर पर मां की प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान और पूजा अर्चना के पश्चात किया । जगह जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।तहसील रामनगर प्रशाशन एवं कोतवाली प्रभारी के साथ भरी पुलिस बल तैनात रहा।राजस्व विभाग से लेकर हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मूर्ति विसर्जन में सहयोग की भूमिका निभाते रहे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मड़ना,ग्राम पंचायत मीतपुर,अमोली,रामनगर, बड़नपुर,रामपुर महासिंह,सिलौटा सहित सैकड़ों से अधिक ग्राम पंचायत की मूर्तियों का विसर्जन सरयू नदी में किया गया।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।




