मिशन शक्ति के अंतर्गत आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कुपोषित बच्चों के आहार व्यवहार में परिवर्तन हेतु महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास के सहयोग से आहार तालिका एवं आहार पुस्तिका का विमोचन किया गया ।विमोचन के अवसर पर जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एडीएम FR ,एडीएम न्यायिक, सिटी मजिस्ट्रेट , जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा द्वारा सैम एवं मैम बच्चों के अभिभावकों को आहार पुस्तिका एवं आहार चार्ट भेंट की गई ।साथ में बच्चों को पोषण पोटली एवं खिलौने भी दिए गए ।आहार तालिका के नियमित प्रयोग से बच्चों के पोषण का प्रबंधन घर एवं आंगनबाड़ी केंद्र दोनों जगहों पर करना आसान होगा एवं कुपोषण की दर में कमी आएगी । स्वस्थ बालिका स्वस्थ मां का आधार बनेगी ।
पंकज राजपूत पत्रकार हरदोई




