एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड काशीराम कालोनी सौजन्य से श्री बबली वाइफऑफ प्रमोद कुमार पुत्र शिव अभय ने मिलकर विजयदशमी के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण का समारोह किया गया इसके सैकड़ों लोगों ने जय माता दी जय भवानी दी बोला और प्रसाद ग्रहण किया और विजयदशमी के उपलक्ष में काशीराम कॉलोनी में प्रमोद कुमार की ओर से शाम को 7:00 बजे रावण दहन किया जाएगा अत आप लोगों से निवेदन है आप लोगों का प्यार हम परिवारों पर सदा कृपा बरसाए जय भवानी जय माता दी




