**रिपोर्ट–शाबान सिद्दीकी*फरधान खीरी। एसपी खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने फरधान के नेतृत्व में दि. 01.10.2025 को थाना फरधान की एण्टीरोमियो टीम द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में लड़कियो व महिलाओ से अश्लील हरकतें करने वाले तीन व्यक्ति राहुल वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा , तसौवर पुत्र अली हसन , सत्यपाल पुत्र रामू निवासीगण ग्राम सैदापुर सराय को थाना फरधान पुलिस ने तीनों युक्तियों की गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व0उ0नि0 कृष्ण कुमार , का0 रिंकूपाल , का0 शिवम वर्मा मौजूद रहे ।

