हेडिंग : टेंपो से मोटरसाइकिल टकराने से डंपर के नीचे आ गई स्वाति गुप्ता और आरना हिमांशु गुप्ता चीखते रहे गऐ

डिस्क्रिप्शन : शाहजहांपुर दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग बरेली मोड़ चौराहे के पास डंपर से कुचलकर मां बेटी की मौत हो गई मोटरसाइकिल चला रहे हिमांशु गुप्ता बाल बाल बच गए । घटना के बाद खाटू श्याम मंदिर से बरेली मोड़ तक लग गया जाम डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया


शहर के मोहल्ला दलेलगंज निवासी हिमांशु गुप्ता पत्नी स्वाती गुप्ता और बेटी आरना के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे बरेली मोड़ से जलालाबाद रोड की तरफ आगे बढ़ते ही मोटरसाइकिल टेंपो से छूकर अनियंत्रित होकर डंपर की चपेट में आ गई। इससे स्वाति गुप्ता छिटककर डंपर के नीचे आ गई और बेटी आरना भी दूर जा गिरी। उसके ऊपर से भी पहिया निकल गया ।


दोनों की मौत के बाद वहां जाम लग गया। हिमांशु गुप्ता आंखों के सामने ही पत्नी और बेटी की मौत आंखों देख चीखते रह गए ।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पत्रकार महाराज सिंह शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *