
हिमांशु राज एम.डी. न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़
का विजयदशमी का पर्व सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह वह दिन है जब बुराई पर अच्छाई की अन्याय पर न्याय की और सत्य की विजय का संदेश समाज को दिया जाता है ।इसी परंपरा को जीवित रखते हुए शहर के पीजी कॉलेज मैदान में 85 फीट ऊंचे रावण और 65–65 फीट ऊंचे कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस दृश्य को देखा और जय श्री राम के नारों से पूरा माहौल गूंज मन कर दिया ।अंबिकापुर का दशहरा उत्सव उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।दशहरा के मुख्य आयोजन की शुरुआत परंपरा के अनुसार शहर के ऐतिहासिक श्री राम मंदिर से हुई दोपहर से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। शाम होते-होते बैंड बाजे ढोल ,नगाड़ा , आकर्षक झांकियो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, सीता माता की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई यात्रा देर शाम पीजी कॉलेज मैदान पहुंची। मार्ग में स्थानीय नागरिकों व्यापारियों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया फुल वर्षा की ।भगवान श्री राम, लक्ष्मण हनुमान की भूमिका में बच्चों ने जीवंत झांकी प्रस्तुत किया ।अतिथियों के उद्बोधन और पुरस्कार वितरण के बाद पहले भगवान श्री राम के रूप में सजे बाल कलाकार मेघनाथ पर अग्निबाण चलाया और उसका पुतला जलकर राख हो गया इसके बाद कुंभकरण के पुतले का वध हुआ अंत में पूरे मैदान की नजर 85 फीट ऊंचे रावण पर टिकी रहे जैसे ही राम ने रावण पर अग्निवाण छोड़ देखते ही देखते विशाल का रावण जल उठा दोपहर बाद बारिश होने के साथ ही
