हरेन्द्र प्रताप सिंह
बस्तौली खीरी। लखीमपुर खीरी के बिजुआ विकास खंड में शारदा नदी का कटान तेज हो गया है। बारिश थमने के बाद नदी का जलस्तर कम होने से कई गांवों में भीषण कटान देखा जा रहा है। नदी का पानी दौलतापुर के पास रेलवे लाइन के नजदीक पहुंच गया है, जिससे रेलवे लाइन भी खतरे में आ गई है। अब तक लगभग 300 एकड़ से अधिक फसल युक्त जमीन नदी में समा चुकी है।

ग्राम प्रधान शकील अहमद और ग्रामीणों के अनुसार, इस बार अब तक 300 एकड़ से अधिक फसल युक्त जमीन शारदा नदी में विलीन हो चुकी है। शुक्रवार को ग्राम प्रधान शकील अहमद, महेंद्र सिंह, सलमान खान, जमुना प्रसाद और सुखविंदर सिंह के खेत भी नदी के कटान की चपेट में आ गए।

इस कटान से सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि नदी में समा गई है, जिससे किसानों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी से भी कटान से बचाव के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्राम प्रधान शकील अहमद ने बताया कि शारदा नदी तेजी से कटान करते हुए रेलवे लाइन के करीब पहुंच रही है। रेलवे लाइन से नदी की दूरी अब लगभग 20 मीटर ही बची है। संबंधित अधिकारियों को कटान की सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शुक्रवार को भी ग्रामीण अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

एसडीएम पलिया अवनीश मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि एक टीम मौके पर भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि शारदा नदी का जलस्तर कम हुआ है और फिलहाल कटान रुका हुआ है। रेलवे प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कटान से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *