बदायूं के सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला की पदोन्नति, बने सहायक निदेशक सूचना।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

जनपद बदायूं 3 अक्टूबर शासन स्तर पर महा सितंबर 2025 के तृतीय सप्ताह के मध्य में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति डी सी पी की बैठक में जिला सूचना अधिकारी बदायूं आशुतोष चंदोला को सहायक निदेशक सूचना पद पर पदोन्नति किया गया है शासन द्वारा जारी पदोन्नति आदेश शुक्रवार को उन्हें प्राप्त हुआ। आशुतोष चंदोला गत दो वर्षों से बदायूं में जिला सूचना अधिकारी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व वह बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, एवं शामली जनपदों में भी अपनी कार्य कुशलता का परिचय दे चुके हैं वे एक कर्मठ ईमानदार एवं निष्ठावान अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
