*जमीयत यूथ क्लब बनारस की एक पहल* दिनांक 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। इस अवसर पर बनारस में गुलिस्तां स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद साहब के नेतृत्व में जमीयत यूथ क्लब के स्काउट एवं रोवर की एक हाईक निकली गई। इस सफल आयोजन पर हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह साहब अध्यक्ष जमीयत यूथ क्लब बनारस ने आयोजकों एवं बच्चों को बधाई दी एवं अपने संदेश में कहा कि हमें अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एवं वर्ष के प्रत्येक दिन में सफाई का एहतेमाम करना चाहिए न कि एक दिन में संजोकर रखें। विदित हो कि विगत कई वर्षों से गांधी जयंती को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अतः आज की इस हाईक का उद्देश्य जहां एक तरफ बच्चों को गांधी जी के जीवन एवं उनके सिद्धांतों विशेष रूप से सत्य और अहिंसा से परिचित कराना था तो दूसरी तरफ स्वच्छता दिवस के संदर्भ में जागरूकता भी फैलाना था। हाईक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे गुलिस्तां स्कूल से निकली और विश्वप्रसिद्ध नमो घाट पर पहुंची। यहां बच्चों ने खूब मस्ती की। तत्पश्चात कुछ ही दूरी पर स्थित चंदन शहीद पर ये ग्रुप पहुंचा जहां बच्चों ने मैदान की सफाई की एवं भिन्न भिन्न खेलों कबड्डी, क्रिकेट एवं फुटबॉल आदि का आयोजन हुआ। मुहम्मद रिज़वान साहब सेक्रेट्री जमीयत यूथ क्लब भी प्रोग्राम में तशरीफ लाए एवं आयोजकों विशेष रूप से शाहिद सर को मुबारकबाद पेश की। आपने बताया कि स्काउटिंग कहते ही हैं फन, फूड और लर्न को और आज का यह कार्यक्रम इसी को सार्थक बनाने के लिए था। अंत में तशरीफ लाए अलमनार बॉयज स्कूल के डायरेक्टर जनाब फैसल इकबाल साहब जिन्होंने बच्चों को संबोधित किया एवं गांधी जी के सिद्धांतों एवं उनकी शिक्षाओं से परिचित कराया। बच्चों ने अपने साथ लाए हुए खाने को एक दूसरे के साथ शेयर करके खाया और यादगार लम्हों को संजोकर अपने अपने घरों को लौट गए।आज के कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार गुलिस्तां स्कूल के प्रिंसिपल जनाब मुहम्मद शाहिद साहब थे वहीं स्कूल के दूसरे टीचर महमूदुल इस्लाम सर, कमरुद्दीन सर, शमीम सर, अब्बास सर और जमाल सर ने भी मुख्य भूमिका निभाई। इसी के साथ साथ जमीयत उलमा ए उत्तरी बनारस के जिम्मेदारान मौलाना आकिब जावेद साहब, इमरान, मेराज, मुहम्मद फ़ैज़ान, अतीक़,और मुहम्मद सुहैल साहेबान ने शुरू से अंत तक एक संरक्षक की भूमिका निभाई जबकि अल्मनार बॉयज स्कूल के स्काउट मास्टर राशिद सर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।वाराणसी से संवादाता सलीम जावेद




