एम डी न्यूज़ रिपोर्ट अजहर खान पत्रकारिता थाना प्रभारी थाना अंतू प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले में जल जीवन मिशन में प्रशासन की बड़ी लापारवाही सामने आई है जिले के जगेशरगंज के ग्राम सभा गोबरी में रूमा डिग्री कॉलेज के पास बनने वाली पानी की टंकी के लिए 464.46 लाख रुपए शासन द्वारा जारी किए गए थे और कार्य समाप्ति की तिथि 31/03/2024 दी गई थी लेकिन कार्य समाप्ति की अवधि के डेढ़ साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक टंकी के केवल पिलर ही तैयार हो पाया है जिससे क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है ।



