*फतेहपुर (बाराबंकी): मझगवां न्यू फीडर से जुड़े गांव रोजा के ग्रामीण इन दिनों दहशत में हैं क्योंकि एक तो बारिश का मौसम और दूसरी तरफ गांव में घरों के बीच से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जिससे ग्रामीण परेशान है। रोज़ा निवासी अनिल के अनुसार उसकी बहन एक बार लाइन की चपेट में आ गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद ही बचाया जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार घटनाओं के बारे में बताया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।ग्रामीण चाहते हैं कि ग्यारह हज़ार लाइन को हटा कर एल टी के माध्यम से जो भी कनेक्शन है उनको एडजेस्ट कर दिया जाए।मौके पर रामू, महेन्द्र, गुड्डू, राम कुंवारे, सोनू दीपू, सुनील, सचिन, पप्पू, रत्नेश, अवधेश,आदि मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

