हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में ओएल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

यह दुर्घटना लखीमपुर-भीरा राज्यमार्ग पर गुलरिया चीनी मिल के मुख्य गेट के पास रात करीब 7:30 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर को सूचना दी। चौकी इंचार्ज और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बिजुआ सीएचसी भेजा गया।

घायलों की पहचान बिजुआ निवासी ज्ञान शंकर रस्तोगी (45), उनके पुत्र अटल रस्तोगी (16) और दाऊदपुर निवासी सुभाष चंद्र (50) के रूप में हुई है।

बिजुआ सीएचसी में ज्ञान शंकर रस्तोगी और अटल रस्तोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दूसरी गाड़ी का चालक नशे में प्रतीत हो रहा था। इस गाड़ी पर ‘उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बन्द उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई संघ के पूर्व जिला मंत्री सुभाष गौतम’ लिखा हुआ था। ज्ञान शंकर रस्तोगी और उनके पुत्र अटल रस्तोगी इब्राहिमपुर में अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद कर बिजुआ स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी दाऊदपुर निवासी सुभाष ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से गलत साइड आकर उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed