जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

जौनपुर, आज मां बासमती सामाजिक सेवा एसोसिएशन के संस्थापक शैलेश कुमार के द्वारा मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा को अवगत कराया गया कि यूपटिलप हास्पिटल नईगज में राधेश्याम शर्मा के हार्ट का आपरेशन होने पर डॉक्टर ने ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही तभी शैलेश कुमार ने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा से सम्पर्क कर सारी समस्याओं से अवगत कराया तभी शर्मा ने तत्काल आई एम ऐ ब्लड बैंक से सम्पर्क कर उनके भाई अरविंद शर्मा को O पाज़िटिव ब्ल्ड तत्काल उपलब्ध कराई गई। मां बासमती सामाजिक सेवा एसोसिएशन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार ने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि आज जो ऐसे नेक कार्य आपकी संस्था कर रही है। वह वाकई में तारीफें काबिल है। मैं इस संस्था को वचन देता हूं। कि हमारी संस्था मां बासमती सामाजिक सेवा एसोसिएशन आपके संस्था के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सदैव तत्पर है। और सदैव रहेंगी। अरविंद शर्मा ने कहा कि आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट हमारे भाई के लिए एक यूनिट ब्लड देकर जो नेक कार्य किया है। उसके लिए संस्था में जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं। और आगे अगर मुझे मौका मिला तो मैं इस संस्था के लिए 10 यूनिट ब्लड डोनेट करवाने का पूरा प्रयास करुंगा। ताकि आने वाले समय में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट रक्तदान कर हर मानव जीवन को बचाने का नेक कार्य करती रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed