बरेली में एसओजी और तीन थानों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार को मार गिराया। शैतान पर कई जिलों में 19 मुकदमे दर्ज थे और वह 2012 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हुआ है और पुलिस ने मौके से हथियार, कारतूस और नकदी बरामद की है। शैतान दर्जनों नाम बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि फरार बदमाश शैतान उर्फ सोल्जर और उसका एक साथी फिर से किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देख शैतान व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 17 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने जब आत्मरक्षार्थ गोली चलाई तो शैतान के सिर और सीने में दो गोलियां लगी जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस शैतान को लेकर अस्पताल पहुंची वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्टर गौरव कुमार
एम डी न्यूज़
बरेली



