MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में महर्षि वाल्मीकि प्रकृतित्सव एवं वाल्मीकि शोभा यात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाया गया वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश संगल राहुल जैन राकेश गर्ग सागर गर्ग सौरव बंसल अनुराग संगल बॉबी विश्वकर्मा रोहित जैन MD News (ब्यूरो चिप) सभी ने पुष्प बरसाकर कर महर्षि वाल्मीकि जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया शोभा यात्रा का स्वागत बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया वहीं अंबेडकर ग्रुप बुढ़ाना पुराना केनरा बैंक स्थित युवाओं ने कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण कर लोगो का स्वागत किया वही प्रवीण मेंबर भाई सचिन ने हलवे वह पानी का प्रसाद वितरण कर लोगो वह झांकी का सम्मान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
महर्षि वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा में लव कुश भगवान श्री राम का घोड़ा पकड़ने दृश्य व भगवान महादेव की प्रतिमा भगवान बजरंगबली की प्रतिमा वह बैंड बाजे के साथ महर्षि वाल्मीकि जी की पालकी बड़ी सुंदर दर्शन वह प्रसाद वितरण करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें किसी भी भगवान नृत्य वह नाच कूद झांकी के बिना ही बड़ी सुंदर शोभायात्रा का आयोजन किया गया