ब्रेकिंग न्यूज़ बाजना मथुरा शीर्षक: करवाचौथ के अवसर पर विशाल रसिया दंगल का आयोजन रिपोर्टर – दीपक कुमार बॉडी: जनपद मथुरा के कस्बा बाजना के बीच गोदाम पर करवाचौथ के अवसर पर 10 अक्टूबर को विशाल रसिया दंगल का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चौधरी (चेयरमैन) , राजेश पाठक (फर्नीचर),विजय टैंट वाले और समस्त स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इसमें अलीगढ़ अखाड़ा से दिनेश गुलज़ारी और बेस्मा अखाड़ा से बनवारी की टीम के बीच प्रतियोगिता का लोगो ने आनंद उठाया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए और द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपये था।इसमें अलीगढ़ अखाड़ा की टीम विजई रही।लोगो का कहना था कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के छंदों का अच्छे जवाब दिया।

