अलीगढ़ करवा चौथ का सामान लेंने बाजार जा रही महिलाओं को देख आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा गाना दो मन चलो को महंगा पड़ा गया उनकी इस हरकत पर एंटी रोमियो टीम हरकत में आ गई और दोनों को घर दबोच लिया इन रोमियो को गिरफ्तार कर टीम थाने ले आई और फिर जमान्त पर रिहा हो गये करवा चौथ व दीपावली को लेकर इन दिनों बाजार मे काफी भीड़ भाड़ हैं महिला व युवतियां सबसे ज्यादा बाजार में ऐसे में उनके साथ कोई अनहोनी या छेड़छाड़ न कर दे इसके लिए एसएसपी धीरज जादौन ने एंटी रोमियो टीम को संक्रिया कर बाजार व उसके आसपास निगरानी करने के निर्देश दिये हैं इसी के तहत रात 8:30 बजे केला नगर चौराहे पर दो महिलए मेरिस रोड बाजार की ओर जाने के लिए टेम्पू का इंतजार कर रही थी उसी दौरान वहा दो लोग उन्हे देख कर अश्लील व फ़िल्मी गाने गाने लगे इस की जानकारी एंटी रोमियो टीम की महिला दरोगा पिंकी अधाना को हुई वह टीम के साथ पहुंच गई उस दौरान उन्होंने दोनों को पुनः वही उन्हें हरकत करते हुऐ देखा तो टीम ने घेर कर दोनों को पकड़ लिया पिंकी अधाना ने बताया कि दोनों हरकत काफी देर से कर रहे थे इन की हरकत से महिलाए शर्म से सिर झुककर वहाँ से जाने को वेवश थी उन्हें पकड़ कर थाने लाया गया पूछताछ में एक ने अपना नाम जीवनगढ़ निवासी छोटे खा व दूसरे ने रजा नगर निवासी अनीश बताया अनीश अंधेर उम् कa है मौके पर उनके खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं था SI जितेंद्र कुमार ने बताया की छेड़छाड़ में मुकदमा पंजीकृत हुआ है जमानत पर रहा कर दिया गया *जयप्रकाश पत्रकारिता प्रभारी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश*
