ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार की पत्नी को
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड काशीराम कालोनी में प्रमोद कुमार वाइफ पत्नी बबली को देवा उर्फ कल्लू ने पत्नी को गाली गलौज देते हुए कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं झगड़ा हो रहा था कि मैं पहुंच गया और दोनों पास दोनों पक्षों को समझाया बुझाया मैंने अपने साले को गाल पर हाथ रखते हुए कहा कि तुम छोटे हो छोटे की तरह ही रहो तो कल्लू ने मेरे पर हाथापाई करना शुरू कर दिया देख मेरी धर्मपत्नी आई और मेरा छोटा बड़ा वाला लड़का शिव आय बढ़ाने के लिए तो कल ने मेरी पत्नी को चश्मा पहन रखी थी उसको तोड़ दिया और लड़के को ठोकर मार कर कील में सर जाकर कर लड़ गया जिससे वह लहूलुहान हो गया आता मैंने देखा तो भाग कर अस्पताल ले गया जहां पर उपचार कराया फिर मैं लाकर के घर पर बच्चों को छोड़ अपने घर पर और मामले को शांत कराया कुछ देर बीता कि इनका बीच वाला भाई जिनके नाम तुलसी है वह आते ही मेरे ऊपर लाठी डंडे से वार करने लगा लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा ऊपर से उनकी मां जिनका नाम सुनीता देवी है उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग घर पर मिलकर हमारे बच्चे को मारने आए थे जबकि ऐसा कुछ नहीं था मैंने सिर्फ समझने के लिए गया था

