बाराबंकी :जिले में करवा चौथ के पावन अवसर पर सुहागिनों द्वारा करवा चौथ के पावन अवसर पर निर्जला व्रत रख कर अपने पति की दीर्घायु उम्र की कामना को लेकर पूरा दिन व्रत रखा गया।पुराणों के अनुसार करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के साथ ही गणेश जी के कदर्पि स्वरूप के पूजा का व्रत है। नारद पुराण में इसका विस्तृत रूप से वर्णन है जिसमें सौभाग्यवती स्त्रियों द्वारा गणेश की पूजा और दश करवे समर्पित करना और चंद्रमा को अर्घ्य देना शामिल है।

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।