मोहम्मद जुनैद

औरैया |
पानी के लिए तरस रहे पालीमार ट्रक चालक गेल के अतिसंवेदन हीनता के चलते उनमे गेल प्रसाशन के प्रति गुस्सा साफ साफ झलकती नजर आ रही है।
भारत की नवरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त गैल इंडिया लिमिटेड पाता में गेल के विकास के नाम पर प्रतिवर्ष करोडो रूपए खर्च करने वाली गेल यहां पर जमीनी हकीकत विकास से परे दिख रही है जिसके चलते गेल के ट्रक चालक एक एक बिन्द पानी को तरस रहे है और गेल प्रशासन इनकी बदहाली पर खुश नजर आ रहा है।


ट्रक चालक पार्किंग में खड़े ट्रक चालक अपनी प्यास बुझाने के लिए एक एक बून्द पानी के लिए ईधर उधर दुकानों पर भटकते दिख रहे है दूसरे के दरवाजो पर लगे हेंड पाइपो से ट्रक ड्राइवरो को पानी नहीं भरने दिया जाता बल्कि उन पर उल्टा गलियों की बौछार होती है कही कही तो पिट भी जाते है एक बाल्टी की कीमत पानी की 10 रूपए नहाने के 20 रूपए मनमर्जी से ड्राइवरो से बसूली होती है ये सब तमासा गैल प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है।
उक्त समस्या से झूज रहे ट्रक चालकों ने गैल के कार्यकारी निदेशक से उपरोक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिमर ट्रक पार्किंग के सामने एक हेंड पाइप लगवाने की गुहार लगायी है ज़ब इस सम्बन्ध में हमारे संबाददाता ने गेल के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से बात की तो उन्होंने कई बार कॉल करने के उपरान्त कॉल नहीं उठाया।
यहां पर याद दिला दे 22/09/25 को उक्त समस्या के सम्बन्ध में हमारे संबददाता बात की थी तो जल्द ही समस्या से निजात दिलाने के बात कही थी 24 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक चालकों को अभी तक समस्या से निजात नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *