एमडी न्यूज संवाददाता- ओम प्रकाश साहू ।लखनऊ।

लखनऊ- स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर मायावती ने 9 साल बाद शक्ति प्रदर्शन किया।वह पुराने तेवर में नजर आई। भतीजे आकाश आनंद के साथ मंच पर पहुंची और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने मंच से योगी सरकार की तारीफ की और सपा को दोगला बताया।इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया और X पर लिखा- क्योंकि उनकी अंदर से सांठ-गांठ जारी है, इसलिए जुल्म करने वालो के प्रति आभारी हैं।

मायावती ने आजाम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर भी पहली बार जवाब दिया। कहा- मैं ऐसे किसी से छुपकर नहीं मिलती हूं, किसी से भी मिलती हूं तो खुलकर मिलती हूं। नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद पर बिना नाम लिए निशाना साधा। कहा- ऐसे बिकाऊ लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

अपने 1 घंटे संबोधन में मायावती ने भतीजे आकाश आंनद को तवज्जो दी। उन्होंने संकेतों में साफ कर दिया की वही उनके उत्तराधिकारी होंगे। साथ ही बसपा के 5 सीनियर नेताओं के बेटो की भी तारीफ की। आखिर बार मायावती ने इतनी बड़ी रैली अक्टूबर 2016 में की थी। मायावती का वहीं तेवर, वहीं अंदाज आज फिर देखने को मिला। इसके जरिए मायावती ने विरोधियों को जवाब दिया है की, बसपा का वजूद आज भी जिंदा है, और मिशन 2027 के लिए भी तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *