अलीगढ़ जनपद के बहुचर्चित अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में आरोपी कथित महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पाण्डेय को थाना रोरावर पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अलीगढ़ एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना रोरावार में अपराध संख्या 321/25 धारा 103(1)/61(2)/351(3) बीएनएस में वांछित 50,000/- रुपये की ईनामी अभियुक्ता को पुलिस टीम ने कठिन प्रयासों के बाद राजस्थान के भरतपुर में एक बस से गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि विगत 26 सितंबर की रात्रि में थाना रोरावर क्षेत्र में 50 हजार की ईनामिया अभियुक्ता पूजा शकुन पाण्डेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती (जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर) पत्नी अशोक कुमार पाण्डेय निवासी बी दास कम्पाउण्ड, नौरंगाबाद, थाना गाँधीपार्क, जिला अलीगढ़ पर बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या कांड में मुख्य आरोपी है। फरार पूजा शकुन की गिरफ्तारी को लेकर अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसएसपी के अनुसार बीती रात्री को अभियुक्ता एसआर ट्रैवल्स की बस में बैठकर जयपुर से आगरा जा रही थी, इस सूचना पर पुलिस टीम के एसआई भानू प्रताप व कांस्टेबल पूनम कुमारी द्वारा आगरा जयपुर मार्ग पर लोधा बाई टोल प्लाजा से पहले सेवर रेलवे ब्रिज के पास जनपद भरतपुर राजस्थान में चेकिंग के दौरान उक्त बस को रुकवाकर, उसमें बैठी अभियुक्ता पूजा शकुन पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया और अलीगढ़ महिला थाने ले आए।
इस हत्याकांड के संबंध में पुलिस के लाख पूछने पर भी अभियुक्ता पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नापूर्णा भारतीपुरी (महामण्डलेश्वर) उपरोक्त ने कहा कि वो ,अपनी गवाही कोर्ट में वकील के माध्यम से ही देगी। पुलिस ने न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
हत्याकांड में पुलिस का तब शक सही निकला जब
नामजद अभियुक्ता पूजा शकुन व उसके पति अशोक कुमार पांडेय के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर के मुताबिक अभियुक्त शूटर आसिफ और उसके दोस्त फ़जल के मोबाइल नम्बर से माह अगस्त व सितम्बर में अनेकों बार कॉल हुई थी।
पूजा शकुन का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 321/25 धारा 103(1)/61(2)/351(3) बीएनएस व 3/25/27 आयुधि अधि0 थाना रोरावर अलीगढ़
2-मु0अ0सं0 37/19 धारा 147/148/149/153ए/295 भादवि थाना गान्धीपार्क अलीगढ़
3-मु0अ0सं0 137/20 धारा 295/504/505 भादवि थाना गान्धीपार्क अलीगढ़
4-मु0अ0सं0 387/22 धारा 295/504/505 भादवि थाना गान्धीपार्क अलीगढ़
5-मु0अ0सं0 576/22 धारा 188/269ए/298/505(2)/506 भादवि थाना गान्धीपार्क अलीगढ़
6-मु0अ0सं0 1140/20 धारा 120बी/366 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ़
फ़रार पूजा शकुन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना रोरावर, उनि. भानूप्रताप थाना रोरावर , कां. मो.आस,लक्की,पूनम कुमारी आदि के साथ सहयोग करने वाली टीम में सर्विलांस निरीक्षक विपिन कुमार ,
संदीप कुमार प्रभारी स्वाँट टीम , नटवर सिह और बनी सिंह
क्रिमनल इंटेलिजेन्स विंग, राजवीर सिंह ,अजीत कुमार , सचिन कुमार स्वाट टीम ,प्रेमपाल सिंह , अजय कुमार ,आकाश शर्मा , सुगंध प्रताप, प्रिशुभ मोताला क्रिमनल इंटेलिजेन्स विंग ,अंकुश डबास और विजयकान्त स्वाट टीम, योगेश कुमार, भंवर सिंह आदि जुटे रहे थे।
पुलिस ने उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण अशोक कुमार पाण्डे पुत्र केशव दयाल पाण्डे निवासी नौरंगाबाद, गांधीपार्क, अलीगढ़ को 28 सितंबर को,.मौ0 फजल पुत्र नासिर निवासी गोण्डा रोड नीवरी गली न.2 थाना रोरावर को एक अक्तूबर को तथा आसिफ पुत्र नाजिर निवासी नींवरी थाना रोरावर अलीगढ़ को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
रिपोर्ट
कमल शर्मा राजू
अलीगढ़
