पत्रकार की बहन की लम्बी बीमारी के चलते मौत, परिवार में छाया मातम।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जनपद बदायूं,कुंवरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अर्सिस निवासी पत्रकार मुकेश कुमार की छोटी बहन रुचि (22 वर्ष) का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। करीब दो वर्षों से रुचि के गुर्दे खराब थे, जिनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और नियमित डायलिसिस की जा रही थी।बताया जाता है कि गुरुवार को मुकेश कुमार अपनी बहन को बरेली से डायलिसिस कराकर घर लौटे थे। शाम को सभी परिवारजन भोजन कर सोने चले गए, लेकिन रात्रि लगभग 12 बजे रुचि की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बेचैनी महसूस होने पर परिवारजन तुरंत जाग गए और मुकेश कुमार उन्हें लेकर बरेली जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन इससे पहले ही रुचि ने दम तोड़ दिया।रुचि अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी और परिवार की लाड़ली थीं। उनकी असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को गाँव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ मुखाग्नि बड़े भाई पत्रकार मुकेश कुमार ने दी।इस दुःखद मौके पर जिलेभर से पत्रकारों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।