मलवाॅ फतेहपुर | वर्टिस कम्पनी के माध्यम से जिला फतेहपुर की तरफ से युवाओ को हुनरमंद और अपने पैर पर खड़े होने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा वेल्डिंग का कोर्स कराया जा रहा। सेंटर हेड दिलीप शर्मा ने बताया कि कोर्स समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट एवं 100% जॉब मे मदद किया जाता है जो कि कोर्स पूर्णतः निशुल्क है जो भी जरूरतमंद युवा है वह अपना नामांकन करवा सकते हैं नामांकन कराने का अंतिम तिथि 1 नवंबर -2025 है।
नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योग्यता: 10वी पास
कोर्स अवधि: 45 दिन
उम्र: 18 से 30 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज: अंक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो

सुविधाएं

निशुल्क रहने – खाने की व्यवस्था
निशुल्क वर्दी (यूनिफार्म )
प्रयाप्त प्रैक्टिकल करने का मौका
अनुभवी प्रशिक्षकों से सिखने का मौका दिया जा रहा है।

रिपोर्टर – अनुज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *