रिपोर्ट-दीपक कुमार
जनपद मथुरा के कस्बा बाजना में 6 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन हो रहा है आज पूरे बाजना में राम की भव्य बारात निकाली गई।

जो बड़ाबाजार,गांधीनगर, पत्थरमंडी,बीच गोदाम होते हुए बांके बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई।सुभाष चौधरी चेयरमैन ने इसका शुभारंभ किया और समस्त सभासद,मुकेश वार्ष्णेय,लव कुमार गुप्ता,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,बृजलाल गुप्ता , विशाल गुप्ता और समस्त स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।