दातागंज नगर में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य बारात।

क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने किया भगवान राम का तिलक बारात को दिखाई हरी झंडी।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

दातागंज बदायूं नगर में इतवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य बारात धूम धाम से और पूरे भक्ति भाव के साथ निकाली गई।इस अवसर पर पूरा नगर राममय हो गया।नगर श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। बारात में अनेक प्रकार की झाकियां के साथ काली अखाड़ा भगवान गणेश भगवान भोले नाथ की सुंदर सुंदर झांकियों भरत शत्रुघ्न के स्वरूपों से सजी बारात को देखने के लिए नगर व क्षेत्र के ग्रामीणों से आईं हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी बारात में कई मनमोहक और आकर्षक झाकियां शामिल थीं जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रही इनमें भगवान राम के प्रसंगों से जुड़ी झाकियां और शिव पार्वती की झाकी प्रमुख रही।

बैंड बाजों की धुन पर झूमे भक्त पूरे मार्ग पर बैंड बाजों की मधुर धुन पर भक्त गण झूमते नजर आए।जय श्री राम के नारों से वातावरण गूंज उठा।भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।हर कोई इस अलौकिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने को आतुर था ।नगर वासियों ने पुष्प वर्षा से किया बारात का स्वागत ।बारात का नगर वासियों ने मुख्य मार्गो से गुजरने के दौरान जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नैना गुप्ता के द्वारा राम बारात के दौरान नगर में साफ सफाई व चुना डलवाया गया।तथा जगह जगह जल की व्यवस्था की गई सुरक्षा के कड़े इंतजामइस भव्य आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशाशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।जिससे बारात सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंची यह आयोजन हमारे नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को दर्शाता है।

राम बारात कासपुर रोड ड्यूचरी आश्रम से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार होते हुए बद्ध बाजार मेन बाजार होते हुए मोहल्ला अरेला दुर्गा देवी मंदिर में विवाह सम्पन्न होने के बाद पुनः वापस मोहल्ला सड़क होते हुए मेला प्रांगण होते हुए ड्यूचरी आश्रम को वापस हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed