बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 13 अक्टूबर

लखीमपुर खीरी।
प्राचीन ऐतिहासिक दशहरा मेला के नवम दिवस की सांस्कृतिक संध्या ने नगर की फिज़ा में साहित्य और संगीत का ऐसा जादू बिखेरा, जिसने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कवियों ने जब मंच संभाला, तो हर शब्द एक भावना बना, हर पंक्ति एक प्रेरणा बनी — और मेला परिसर सांस्कृतिक चेतना की अनोखी चिंगारी से आलोकित हो उठा।कार्यक्रम की गरिमामयी अध्यक्षता पालिका अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा और श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी की उपस्थिति ने आयोजन को गौरवमय बना दिया।मंच संचालन समाजसेवी साहित्यकार राममोहन गुप्त ने अपनी सधी हुई वाणी और साहित्यिक ऊर्जा के साथ किया, जबकि आभार ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने किया।दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में विधायक योगेश वर्मा ने कहा “मेले की स्वच्छता, अनुशासन और उत्कृष्ट व्यवस्था लखीमपुर की सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा दे रही है।”
वहीं विधायक मंजू त्यागी ने भावुक स्वर में कहा “इस मेले में आकर लगता है मानो बचपन के वे दिन लौट आए हों, जब हर घर में संस्कृति, आनंद और उल्लास का संगम होता था।”पालिका अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन नगर की सांस्कृतिक आत्मा को पुनर्जीवित करते हैं।” उन्होंने मंच संचालन कर रहे राममोहन गुप्त की प्रभावशाली प्रस्तुति की विशेष सराहना की।शिक्षक कवि संतोष सिंह के संयोजन में संपन्न कवि सम्मेलन ने देर रात तक मेले की धरती को कविता के रंग में रंग दिया।कुलदीप समर एवं विशेष शर्मा के संयोजन में मंच पर आए कवि — अज्ञानी, अभिषेक, नाचीज़, अशोक अग्निपथी, उत्कर्ष उत्तम, अविरल शुक्ला, डॉ. नीता आदि ने ओज, व्यंग्य, करुणा और प्रेम से सराबोर रचनाओं के माध्यम से दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।कहीं देशभक्ति की लौ जल उठी, तो कहीं मानवता के सुरों में प्रेम की सरिता बह निकली। किसी ने समाज पर तीखे व्यंग्य किए, तो किसी ने मातृभूमि के सम्मान में काव्यांजलि अर्पित की।सम्मेलन के दौरान सेवा, शिक्षा, साहित्य और खेल क्षेत्र के योगदानकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. वी.बी. धुरिया, डॉ. अंजनी मिश्रा, शिक्षा जगत से मोहिनी श्रीवास्तव, ऋतु अवस्थी, स्वाति सिंह, पत्रकारिता क्षेत्र से ‘दैनिक जनजागरण न्यूज’ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, समाजसेवा से राजेश दीक्षित, योगी सचदेवा, अमित शुक्ला, अभिषेक तिवारी, तथा खेल जगत से अर्पण देवल और अरुणेश देवल को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेलाधिकारी समरा सईद, मेलाध्यक्ष कौशल तिवारी, विशिष्ट अतिथि राजू अग्रवाल, पूजा सिंह, रश्मि गुप्ता, विश्वनाथ सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।मृगांक शेखर उपाध्याय, इंजी. दुर्गेश वर्मा, श्वेता शर्मा, सर्वेश वर्मा, दीपक रस्तोगी, बजरंग शर्मा, राकेश कश्यप, कुमुदेश्वर शंकर शुक्ला सहित सभासदों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *