कानपुर, मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान नरोना चौराहा माल रोड से गायब हो गई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिमा स्थल पर साथियों संग धरना प्रदर्शन किया गया और उच्च अधिकारियों से यह मांग की गई कि
एक माह के अंदर पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।
मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर पं. गणेश शंकर विद्यार्थी स्टेशन रखा जाए।
प्रतिमा गायब करने में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा जी को सौंपा गया, तथा मेट्रो के डीजीएम सुनील राठौर जी से वार्ता कर अपनी मांग रखी गई। डीजीएम ने एक माह के अंदर पुनः स्थापित करने की बात की।
हमने एक माह में मांग पूरी न होने पर विशाल स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
वरिष्ठ नेता रामगोपाल पुरी, नीरज सिंह, अंबर त्रिवेदी, कुतुबुद्दीन मंसूरी, टिल्लू जायसवाल, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, नंदलाल जायसवाल, अनिल सोनकर, पप्पन शर्मा, हाजी जिया, चंकी गुप्ता, दुर्गेश चक,
पार्षद साथी रजत बाजपेई, फैजान रहमान, अनवर अली, मोहम्मद अली, मोहम्मद सारिया, हरिओम पांडे, उमर शरीफ,
तथा सैकड़ों साथीगण — सौरभ शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह बाली, सुरभित जायसवाल, विजय अवस्थी, नसीम, कन्हैया, वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, विराट तोमर, अर्पित, सौरभ गुप्ता, हर्ष नागवंशी, संस्कार खरे, आफताब आलम, बिल्लू वाल्मीकि, सोनू, कीर्तिमान अवस्थी, दिनेश शुक्ला, महेश सिंह, निशांत गुप्ता, शकील अहमद, बॉबी एहसास, राघवेंद्र यादव, मिंटू कश्यप,नीतीश यादव, प्रशांत मोहन कनौजिया, आदित्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शिवम् यादव
7275640989
