एम, डी न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
दिनांक 13/10/2025 को वाइड यूनिटी राइट ह्यूमन एसोसिएशन ने ग्राम मंदवाडा क्षेत्र बुढाना में जन जागरुकता मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग में मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। और समाज में तेजी से फैल रहा भ्रष्टाचार अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने और अपने हक के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन के प्रचार प्रसार और विस्तार पर चर्चा की गई जीवन में हर संघर्ष के लिए शिक्षा वह रास्ता है। जो हर मुश्किल से मुश्किल परेशानी को भी हल कर सकता है। इस लिए सभी को शिक्षा का महत्व भी समझाया गया। ताकि हर परिवार अपने बच्चों को उचित से उचित शिक्षा देने में सक्षम हो।

मीटिंग का संचालन
डॉ हरिओम सिंह प्रदेश सचिव
बालाजी जिला संगठन मंत्री
आशुतोष चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष
आस मुहम्मद राणा प्रधान पद के उम्मीदवार
शमशेर सलमानी सदस्य
मुहम्मद अंसार सदस्य
वकील चौधरी सदस्य
राशिद अली सदस्य
और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे
जय जवान
जय किसान
जय मानवता