एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुज़फ्फरनगर। जनपद के सरकारी अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों द्वारा पत्रकारों एवं संपादकों के साथ लगातार की जा रही बदसलूकी के मामलों ने गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। सोमवार को संयुक्त पत्रकार महासभा के पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के कार्यालय पहुंचे और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा कि जिले के पत्रकार लगातार निस्वार्थ भाव से जनहित की खबरें प्रकाशित कर रहे हैं ताकि आम जनता की समस्याएं सरकार तक पहुंच सकें। इसके बावजूद अस्पतालों में तैनात कुछ गार्ड पत्रकारों से अभद्रता कर रहे हैं, उन्हें अस्पताल में प्रवेश से रोकते हैं और कैमरा या मोबाइल निकालने पर डराने-धमकाने का प्रयास करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने चेतावनी दी कि यदि मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस गंभीर मामले पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो संयुक्त पत्रकार महासभा जिलेव्यापी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा, “पत्रकारों की आवाज़ को कोई दबा नहीं सकता, और अगर किसी ने कोशिश की तो पूरा मीडिया समाज सड़क पर उतर आएगा।”


महासभा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया से मांग की कि अस्पतालों में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना न दोहराई जाए। पत्रकारों ने स्पष्ट कहा कि यदि कुछ कर्मचारियों की हरकतों से पूरे स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होती रही तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं विभाग को लेनी होगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार संपादक और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ,प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र सैनी, सहारनपुर मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम, हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष सचिन सैनी, मीरापुर अध्यक्ष रूखशीद अहमद, संगठन मंत्री सफीक राजपूत, मंशाद पत्रकार, व अकरम पत्रकार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *