जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ा, 331 वाहनों का चालान वसूला गया ₹3.70 लाख का जुर्माना
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली*
चंदौली:जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को एक विशेष और व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 331 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे ₹3,70,400/- का भारी जुर्माना वसूला गया।पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में, प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यह प्रभावी कार्रवाई पूरे जनपद के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर की गई।चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस टीम ने विशेष रूप से ऑटो एवं अन्य निजी व व्यावसायिक वाहनों को निशाना बनाया, जो क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चल रहे थे। अभियान के दौरान कई ऐसे वाहन चालक पाए गए जिन्होंने यात्री संख्या के निर्धारित मानकों का स्पष्ट उल्लंघन किया।दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को की गई चेकिंग के दौरान, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 141 चालकों का चालान किया गया, जो सड़क सुरक्षा के सबसे मूलभूत नियम का उल्लंघन था। इसके अलावा, नो पार्किंग जोन में खड़े पाए गए 93 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही, शीशों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले 01 वाहन का भी चालान किया गया। इन तीनों प्रमुख श्रेणियों के साथ-साथ यातायात के अन्य विभिन्न धाराओं में कुल 331 वाहनों पर प्रभावी चालान की कार्रवाई की गई।यातायात पुलिस टीम ने इस दौरान केवल चालान काटने तक ही अपनी कार्रवाई को सीमित नहीं रखा, बल्कि आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष बल दिया। पुलिस ने लोगों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, वाहनों को ओवरलोड न करने और सबसे महत्वपूर्ण, कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय “सीट बेल्ट” का प्रयोग करने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करने हेतु जागरूक किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी।
