एम डी न्यूज़ बरेली
बरेली अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर में यूपी ट्रेड शो 2025 का आयोजन।
बरेली रामपुर गार्डन स्थित अर्बन हाट एंड हैंडीक्राफ्ट सेंटर में यूपी ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीण और शहरी वर्ग की महिला समूहों ने भी स्टॉल लगाए हैं जोकि यहाँ आने वाले लोगों को मोहित कर रहे हैं। मिट्टी से बनी आकर्षक मूर्तियाँ, चीनी मिट्टी के बने गमले,कप प्लेट, जलकुंभी से बने सामानों के स्टॉल ,जूट व लकड़ी और बांस का सामान ,विभिन्न तरह के पर्स भी लोगों को आकर्षित कर रहे है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

