क्राइम ब्यूरो -विशाल गुप्ता

बाराबंकी जनपद के थाना सफदरगंज अन्तर्गत ग्राम बनौऊ क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग घर से तेल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जानकारी के अनुसार बनौऊ निवासी हुसैनी पुत्र कन्हाई(60) वर्षीय आपने घर से पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए जैसे ही निकला बनौऊ मंदिर के पास पीछे से आ रही टाटा टयागो UP42AN 3374 जो सफदरगंज से रामनगर की ओर जा रही थी जिसने टीवीएस एक्सल बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे हुसैनी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना सफदरगंज की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा मृत्यु की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed