रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
बहुआयामी समाचार बिजुआ
लखीमपुर-खीरी: भीरा-बिजुआ राज्य राजमार्ग (SH-90) पर सड़क के दोनों किनारों पर अनियंत्रित झाड़ियों के अतिक्रमण ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। इन झाड़ियों ने न केवल आवागमन को बाधित किया है, बल्कि सड़क की दृश्यता को भी काफी कम कर दिया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है। इस संबंध में एक स्थानीय निवासी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से तत्काल सफाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, SH-90 मार्ग पर भीरा से शुरू होकर बरमबाबा, भानपुर होते हुए बिजुआ तक मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर लगभग 8 से 10 फीट तक झाड़ियाँ फैल चुकी हैं। इन झाड़ियों ने सड़क के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण वाहनों को निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। खास तौर पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को देखने में अत्यधिक परेशानी हो रही है, जिससे यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है।
दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ियों के कारण सड़क की दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिसके चलते चालक समय पर सामने से आ रहे वाहन या मोड़ को नहीं देख पाते। निवासियों के अनुसार, इस मार्ग पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे जान-माल का जोखिम हमेशा बना रहता है। सड़क का अतिक्रमण एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय बन गया है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए, स्थानीय निवासी विमल कुमार ने अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-3, लोक निर्माण विभाग, लखीमपुर-खीरी को एक औपचारिक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में विस्तार से समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द SH-90 मार्ग से इन झाड़ियों को साफ कराकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके।