संवाददाता/ओम प्रकाश साहू/मोहनलालगंज
लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस ने गुज्जर गैंग द्वारा मेले में हंगामा करने पर पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शराब के नशे में धुत अश्लील डांस की मांग को लेकर हुई तोड़-फोड़ होने पर की गई।
बीती रात बिंदौवा मेले में अश्लील डांस की मांग को लेकर गुज्जर गैंग ने जमकर हंगामा किया। जब पुलिस और मेला आयोजकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, इन अराजक तत्वों ने, अभद्रता की, मारपीट की कोशिश की, वाहनों में तोड़फोड़ की, इससे मेला परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी।
सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुज्जर गैंग के पांच सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार- पुलिस ने इन्हें थाने लाकर पूछताछ की, पुलिस की सख्ती के बाद गुज्जर गैंग के बाकी सदस्य मौके से फरार हो गये।
थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया गुज्जर गैंग एरिया में काफी समय से सक्रिय था, और उनके खिलाफ कई शिकायते मिल रही थी। पुलिस ने पांच नामजद और दस अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
