रिपोर्ट रमाकांत

कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में माननीय गोपाल प्रसाद रहे। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि “संघ का कार्य ऐश्वर्यपूर्ण और भगवान का कार्य है। शताब्दी वर्ष में पूरे देश में हिंदुत्व का एक सशक्त वातावरण बन रहा है। संघ की यह यात्रा 100 वर्षों की साधना और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है।” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा जी मथुरा विभाग सामाजिक सदभाव प्रमुख रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा 1925 से 2025 तक केवल संगठन की नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की एक सतत साधना रही है। इस 100 वर्ष की यात्रा में अनेक कार्यकर्ताओं का त्याग और बलिदान जुड़ा है। भारत की स्वतंत्रता और अखंडता में संघ कार्यकर्ताओं का योगदान अविस्मरणीय है।” उन्होंने संघ के इतिहास, उद्देश्य और कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के उत्थान की परंपरा है कार्यक्रम में मंच का संचालन खंड-बौद्धिक प्रमुख रमाकांत जी ने किया ग्राम विस्तारक कृष्णकांत जी डॉ मुकेश, नेत्रपाल पहलवान ,सोनू पहलवान, चंद्रपाल , नानक चंद शर्मा,कल्याण सिंह, मानपाल जी, जिला बौद्धिक प्रमुख बहादुर जी, जय जी (मुख्य शिक्षक), कान्हा जी (प्रार्थना एवं एकल गीत) सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन नंदलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय कमई में सम्पन्न हुआ, जहां पूरे वातावरण में राष्ट्रभावना, अनुशासन और संगठन की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *