
आज दिनांक 15.10.2025 को थाना जंसा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेवली के पास से मारपीट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 229/2025 धारा 109(1),115(2),352,351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.राजकमल राजभर पुत्र लालधारी राजभर उम्र करीब 25 वर्ष 2.मंगल विश्वकर्मा पुत्र रामलोचन विश्वकर्मा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खेवली थाना जंसा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.10.2025 को थाना जंसा पर वादी मो० फिरोज अहमद कुरैशी पुत्र मो० सलीम निवासी लोहता धमरीया वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया सूचना दिया गया था कि जन्सा स्थित अपने चिकन के दुकान की दूकान को खोल रहा था तभी राजकमल पुत्र लालधारी राजभर बिना किसी बात के हाथ में पहने चुल्ला (कड़ा) से जान से मारने कि नियत से मेरे लडके मो० फैजान के सिर पर मार दिया जिससे मेरे लडके का सिर फट गया खुन बहने लगा वह बेहोश होकर गिर गया। तथा राजकमल के साथी मंगल विश्वकर्मा पुत्र रामलोचन विश्वकर्मा एवं मिल्लू पुत्र विनोद विन्द समस्त निवासीगण ग्राम खेवली थाना जन्सा वाराणसी मुझ पार्थी को भि गाली गुत्ता देते हुये मारने पीटने लगे मै कीसी तरह अपना व अपने लडके का जान बचाकर भागा उपरोक्त तीनो लोग जान से मारने की धमकी भि दे रहे थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना जंसा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरप्तार किया गया है ।