नवंबर माह में मेला ग्राउंड पूँछ में होगा भव्य आयोजन

पूँछ (झाँसी)। स्थानीय मेला ग्राउंड में आगामी 21 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ की तैयारियों का शुभारंभ मगंलवार को विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन से हुआ। इस अवसर पर धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

भूमि पूजन कार्यक्रम में जागेश्वर धाम से पधारे महंत जागेश्वर महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण गायत्री परिवार के महंत गुरु द्वारा संपन्न कराया गया। पूजन के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए धर्म, राष्ट्र और समाज कल्याण की कामना की।

भूमि पूजन के उपरांत पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आगामी महायज्ञ को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति द्वारा कलश यात्रा, दीप यज्ञ और प्रचार-प्रसार की योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ विभिन्न सदस्यों को सौंपी गईं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गायत्री महायज्ञ भारतीय संस्कृति, राष्ट्र गौरव और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देने वाला महाअभियान है।

इस अवसर पर पूँछ एवं आसपास के ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे महायज्ञ को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग और योगदान देंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरनारायण गुप्ता, देवी दयाल यादव, मोहन दादी, कृष्ण कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अमित गुप्ता, बलराम तिवारी, तेज सिंह, दद्दू, जगत सिंह यादव, लाखन सिंह यादव, प्रधान पूँछ सुरेश यादव, पूर्व प्रधान बडेरा अजय शुक्ल, अज्जू, रामकुमार कन्देले, सुनील तिवारी अजय सविता, पूरन पेंटर, मांडवी राजपूत, लल्लू भाटिया, विजय राजपूत, भुवनेन्द्र सिंह यादव, भूप सिंह यादव, अमित यादव, राम अवतार, रवि राजपूत, सज्जन सिंह परिहार, सुरेश चंद्र शुक्ल. अजय पाल यादव बाबूजी सहित मोठ, गुरसराय, गरौठा, चिरगांव व आसपास के क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन मांडवी राजपूत ने किया।

संवाददाता – राजीव कुमार, मोंठ (झाँसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *