
एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के तथा थना प्रभारी चरथावल जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस को दिनांक 13.10.2025 को वादी जाबिर हुसैन निवासी ग्राम कुल्हेडी द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि अभियुक्त साजिद व सहमान निवासी कल्हैडी द्वारा उनके पुत्र मुन्तलिब की हत्या कर दी है। वादी से प्राप्त तहीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा थाना चरथावल पर पुलिस टीम का गठन किया गया,

गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के मामले मे वांछित हत्यारोपी अभियुक्तों को मात्र 24 घंटे में मुखबिर की सूचना पर खुसरोपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही से 01 लोहे का बाट तथा 01 गमछा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम साजिद पुत्र अखलाक निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल,व सहमान पुत्र इस्तेकार निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर बताया। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।