
फतेहपुर | क्लस्टर लीडर मनीष द्विवेदी के दिशा निर्देश में 15/अक्टूबर/2025 से जिला फतेहपुर में वेल्डिंग कोर्स का पहला बैच 25 स्टूडेंट्स का स्टार्ट किया गया।
सबसे पहले Vertis कम्पनी की ओर से HR मैनेजर -संदीप पाण्डेय जी एवं राम जी के द्वारा वेल्डिंग सेंटर पर फीता काट कर और मां सरस्वती की पूजा कर के उद्घाटन किया गया और बैच की शुरुआत किया गया Vertis कंपनी की ओर से सभी स्टूडेंट्स को कोर्स कंप्लीट एवं प्लेसमेंट तक जाने के लिए मोटिवेट किए
पहले बैंच का उद्घाटन के समय प्रथम के टीम मेंबर सेंटर हेड दिलीप शर्मा, ट्रेनर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर एवं मेंटर टीम उपस्थित रहे।
जिला फतेहपुर (कानपुर क्लस्टर) उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर – अनुज कुमार