आनंद कुमार रिपोर्टर बाराबंकी बाराबंकी में हो रहे पटाखे की बिक्री पर सत्यप्रेमी नगर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता जहां पर एक व्यक्ति ने अपने घर में ही काफी सारे विस्फोटक का सामान बिना परमिशन के रखा था जिसको देखते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी क्योंकि यह बहुत ही हानिकारक था घर में दो पिकअप पटाखे निकले ये पटाखे अनेक प्रकार के रखे हुए थे जिसमें लोगों ने खतरे की आशंका जताई बताया जा रहा हैकि घर में इतने सारे पटाखे नहीं रखना चाहिए थाबिक्री के लिए लाया पटाखा, पुलिस ने मार दिया छापा..! बाराबंकी शहर में मिला पटाखों का जखीरा…! शहर के बीचोबीच सत्यप्रेमीनगर मोहल्ले में एक मकान में डंप था दो पिकप पटाखे एसडीएम, कोतवाली पुलिस ने भारी फोर्स के साथ चलाया सर्च अभियान शत्रोहन के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सुतली बम सहित कई बोरा माल जब्तपटाखा बेचने वालों में हड़कंपदेर रात हुई कार्यवाही
