
रामप्यारी प्रभा इंटरमीडिएट कॉलेज की ओर से धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए।
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रामप्यारी प्रभा इंटरमीडिएट कॉलेज की ओर से समस्त देशवासियों को धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। कॉलेज के बच्चों ने इस अवसर पर रंगोली बनाकर एकता, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन ने सभी को त्योहारों की खुशियां साझा करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
