
इनरव्हील क्लब बनारस 312 अध्यक्षा सुषमा सिंह की ओर से दीपावली भैया दूज एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
वाराणसी सुषमा सिंह ने कहा कि श्री रामचंद्र जी जब 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या में वापस आए थे तो अयोध्या वासियों ने शुद्ध घी का दीप प्रज्वलित कर श्री राम जी का स्वागत किया था। जिसे हम लोग दीपावली के त्यौहार के रूप में मनाते हैं। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष रामलला की नगरी में 26 लाख 101 दिए जलाए जाएंगे और 2100 दीपदान मां सरयू के तट पर किया जाएगा।
